शहर कोतवाली क्षेत्र के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। यहां निवासी पंकज गुलियाना का मोबाइल हैकरों ने हैक कर लिया और खाते से करीब 98 हजार रुपये उड़ा लिए। रविवार को करीब शाम 5:30 बजे मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित पंकज ने बताया कि अचानक मोबाइल में नेटवर्क गायब हो गया, जिसके बाद उनके बैंक खाते से लगातार रकम कटने लगी।