सिवनी में अब बस किराए को लेकर यात्रियों को राहत मिलेगी। कलेक्टर संस्कृति जैन के निर्देश पर जिला परिवहन विभाग ने मंगलवार से बस स्टैंड और सभी बसों में किराया सूची चस्पा कर दी है। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए शिकायत हेतु संपर्क नंबर 7974522166 भी जारी किया गया है। यदि कोई बस संचालक तय किराए से अधिक वसूली करता है तो यात्री सीधे शिकायत दर्ज करा सकेंगे।