बरही के चंद्रवंशी समाज के द्वारा एक शोकसभा का आयोजन कर दो दिवंगत समाज सेवीयों को श्रद्धांजलि दी गई। बरहु पूर्वी पंचायत भवन में आयोजित इस सभा में वरिष्ठ समाज सेवी परमेश्वर राम और खोड़ाहार के वार्ड चार के वार्ड सदस्य महेश सिंह को याद किया गया। दोनों के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।