उमरिया नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सिंधी कालोनी एवं होंडा एजेंसी के पास बिराजे गणपति जी का आज बड़े भक्ति भाव एवं धूमधाम के साथ ढोल नगाड़े डीजे के धुन पर नाचते गाते भक्तों ने आज गणेश जी का विसर्जन किया आपको बता दें कि यह चल समारोह स्थित पंडाल से चलकर के गांधी चौक में पहुंचा जहां की भब्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रंगोली का कार्यक्रम किया गया बड़ी संख्या में लोग ।