वीरोदय तीर्थ क्षैत्र पर पर्युषण पर्व पर आज मंगलवार सुबह 8बजे श्रीजी का प्रथम अभिषेक व शान्तिधारा नरेश कोठारी परिवार, मनोज वैद्य परिवार व संदीप पिंडरमीया परिवार ने सौभाग्य प्राप्त हुआ वासुपुज्य भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस पर डाॅ. लोकेश शाह परिवार को निर्वाण लाडू चढाने का सौभाग्य प्राप्त किया जिसके पश्चात भगवान कि सभी भक्तों ने बड़ी भक्तिभाव से पुजा अर्चना