कोपा थाना क्षेत्र के साधपुर बल्ली गांव स्थित तालाब से 16 अगस्त को बरामद सरकटा शव कांड संख्या-215/25 का पुलिस ने सोमवार के लगभग शाम 4 बजे उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक सारण, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एकमा एवं थानाध्यक्ष कोपा ने स्थल का निरीक्षण कर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए थे.........