रजौन थाना क्षेत्र के मोरामा गांव के पास भागलपुर-मंदारहिल रेल खंड पर शनिवार को बांका पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक रेलवे कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई । मृतक की पहचान महादा गांव निवासी 37 वर्षीय सुभाष चंद्र दास के रूप में की गई है । घटना शनिवार संध्या 5:30 बजे सामने आया है।