बुधवार को रात 8:30 बजे बेमेतरा शहर सहित पूरे जिले में गणपति उत्सव गणेश चतुर्थी की धूम नजर आ रही है ।जहां डीजे की धुन पर युवाओं के द्वारा गणपति की प्रतिमा लाकर पधारो में देर रात तक विराजमान किया जा रहे हैं। वहीं गणेश चतुर्थी की अवसर पर जिले में के युवा में उत्साह देखा जा रहा है।