बालाघाट-सिवनी हाईवे पर शुक्रवार की शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। लालबर्रा मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम डोकरबंदी नाले के पास स्थित मोड़ पर एक मालवाहक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। यह घटना 12 सितम्बर को शाम लगभग 5:30 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक सिवनी से बालाघाट की ओर आ रहा था। नाले किनारे मोड़ाई पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।