बैतूल में आज बुधवार 12 बजे एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। काशी तालाब के बीच योग मुद्रा में लेटे एक वृद्ध को देखकर लोग अचंभित रह गए। जब माजरा सामने आया तो हर कोई हैरत में पड़ गया। दरअसल ये साधक कोई और नहीं बल्कि चित्रकूट धाम के महाराज रामसखा पाण्डेय हैं। महाराज इन दिनों देशभर में भ्रमण कर योग साधना के जरिए लोगों को निरोगी जीवन का संदेश दे रहे हैं