तरयासुजान थाने की तिनफेड़िया चौकी का एक सिपाही का ऑडियो वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में एक सिपाही और बिचौलिया के बीच पांच हजार रुपये की डीलिंग की बातचीत सुनी जा सकती है। इसकी पुष्टि पब्लिक एप नहीं करता।रामपुर बंगरा के एक पशु तस्कर से जुड़ा है। इस तस्कर पर कई थानों में गोवध और गैंगेस्टर के मुकदमे दर्ज हैं। ऑडियो में सिपाही उस तस्कर को गिरफ्तार न करने के बात है।