उमपंडल बंगाणा के तहत कोलका के पास ल्हासा गिरने से रायपुर मैदान को जाने वाला मार्ग पिछले छह दिनों से बंद है। शुक्रवार को मौसम साफ होने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग को खुलवाने के लिए मशीनरी भेजी गई। लोक निर्माण विभाग बंगाणा के एसडीओ संजीव गौतम ने बताया कि जल्द ही मार्ग को खोल दिया जाएगा।