शहर क्षेत्र में कई किलोमीटर तक लग रहा लंबा जाम। ट्रैफिक पुलिस के जाम खुलवाने में छूटे पसीने लेकिन जाम नहीं खुला। शहर के शास्त्री चौराहे से लेकर गुरु तेज बहादुर ब्रिज होते हुए भरथना चौराहे तक करीब 2 किलोमीटर तक लंबा जाम दिखाई दिया।मैनपुरी अंडरपास भरा होने के चलते गाड़ियां भरथना चौराहे होते हुए नेशनल हाईवे पर जा रही है। सोमवार दोपहर 2:00 तक लग रहा जाम।