बुलंदशहर के इस्लामाबाद मछली मार्केट निवासी नवाब ने पुलिस को गुरुवार को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन का निकाह गढ़ नगर के एक युवक के साथ हुआ था आरोप हैं कि ससुराल पक्ष के लोगों ने बहन के साथ मारपीट की, इसी विवाद को लेकर मोहल्ले में पंचायत बुलाई गई थी। इसी दौरान बहन के ससुराल पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया जिसमें महिला सहित चार लोग घायल हो गए।