श्योपुर। गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण जी महाराज की 15वीं पदयात्रा रविवार को दोपहर 12 बजे शहर के टोड़ी गणेश मंदिर पर ध्वजपूजन के साथ प्रारंभ हुई। इस अवसर पर आमंत्रित संतों और अतिथियों द्वारा झंडा पूजकर पदयात्रा को रवाना किया। यह झंडा पदयात्रा में सबसे आगे चलेगा। 250 किलोमीटर की ये पदयात्रा 5 दिन में पूरी होगी।