सांसद हेमामालिनी अपने दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंची, और बाढ़ पीड़ितों को अपने हाथों से हलुआ और पूरी सब्जी बांटी। इस दौरान सांसद ने शिविर में रहने वाले एक मासूम बच्चे को गोद में लेकर दुलारा और पीड़ितों से अपील भी कि जब तक यमुना का जलस्तर सामान्य न हो तब तक वह इस शिविर को अपना घर समझ कर रहें