विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रोसड़ा-समस्तीपुर पथ पर भरपुरा पेट्रोल पंप के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में बाइक और जुगाड़ गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें 21 वर्षीय श्याम कुमार की मौत हो गई। हादसे में 18 वर्षीय पिंटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया है।