नागौर शहर में जल भराव वाले क्षेत्र नकास गेट का नागौर विधायक हरेंद्र मिर्धा ने मंगलवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लोगों ने जलभराव कि अपनी पीड़ा विधायक के समक्ष रखी, जिसे लेकर विधायक ने अधिकारियों से बात की और जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। विधायक मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे निरीक्षण के लिए नकास गेट क्षेत्र मॆं पहुंचे।