बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे सेमरा गांव में बुधवार सुबह चार जंगली हाथी को देखा गया। इनमें दो नर, एक मादा और एक शावक शामिल रहे, जिनकी मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अब जंगली हाथियों ने भी अपना ठिकाना बना लिया है। ये हाथी कभी-कभी जंगल से भटककर गांवों की ओर भी आ जाते हैं।