गैसड़ी क्षेत्र थारू जनजाति ग्राम पंचायत कन्हईडीह बेतहनिया के मजरा कन्हैईडीह में अंसित कुमार के परिवार की जान पर हर वक्त खतरा मंडरा रहा है। घर के ऊपर से होकर ट्रांसफार्मर तक नंगा हाई टेंशन तार दौड़ रहा है, जो फूस के छप्पर से मात्र छह इंच की दूरी पर स्थित है। परिवार इस वजह से भयभीत रहता है, क्योंकि किसी भी समय तार से चिंगारी उठने से फूस का घर जल सकता है।