चतरा जिले के हंटरगंज अंतर्गत दंतार गांव में अवैध रूप से संचालित जनता सेवा सदन को एसडीओ जहुर आलम के नेतृत्व में सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई गुरुवार देर रात की है। यह जानकारी चतरा एसडीओ जहूर आलम ने शुक्रवार के 9:00 बजे चतरा में दिया।उन्होंने कहा कि अवैध रूप से संचालित जनता सेवा सदन को सील करने गया,तब मकान मालिक के बेटे और कुछ ग्रामीणों ने जमकरहंगामा किया