ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन: आंजना-घाटी मार्ग पर नहर का पानी मोड़ने से फसलें नष्ट। देवगढ़ तहसील की आंजना ग्राम पंचायत के चौड़ा और भंवरिया गांवों के ग्रामीणों ने एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कुछ ग्रामीणों पर नहर का पानी गलत दिशा में मोड़ने का आरोप लगाया गया है, जिससे फसलों को भारी नुकसान हो रहा है और रास्ता भी बाधित हो रहा है।