सियरासाथा चौराहे पर आतंकी बंदर उपद्रव मचा दिया है जिससे चौराहे के लोग पूरी तरीके से भयभीत हैं अब तक तीन लोगों का काट चुका है सियरासाथा के सतीश यादव को आज मंगलवार शाम लगभग 4 बजे चौराहे पर ही काट कर घायल कर दिया घर के परिजनों द्वारा घायल को जिला अस्पताल लेकर जाया गया जहां पर इलाज चल रहा है फिलहाल इस संबंध में वन विभाग की टीम को सूचना दिया गया है।