कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के बरोधा कचरा के पास शनिवार व रविवार की देर रात लगभग 1:30 बजे बाइक पर सवार दो लोग ट्रेलर गाड़ी की चपेट में आने से घायल हो गए मिर्जापुर के ट्रामा सेंटर लाने पर डॉक्टरो ने एक को वाराणसी के लिए रेफर किया है घायलों की पहचान राहुल सोनकर पुत्र विजय सोनकर निवासी अमोई कोतवाली देहात बबलू सोनकर पुत्र दिना सोनकर निवासी मुंहकुचवा कोतवाली देहात