शिवसागर थाना क्षेत्र के चाँदवा गाँव निवासी जोखन शाह के मौत के बाद परिवार का रो-रोकर काफ़ी बुरा हाल है। बताते चले की जोखन शाह को अपने बचाव को लेकर अपराधियों ने बीते कल शनिवार को गोली मार दिया था। जिसके बाद आज रविवार की सुबह 9 बजे के करीब मृतक जोखन शाह के पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिवार का रो-रोकर काफ़ी बुरा हाल है।