औराई थाना क्षेत्र के नरथूआ में खंडहर नुमा अर्धनिर्मित मकान में एक वर्षीय बालिका का शव मिलने के मामले में पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने शनिवार की देर रात एक बजे घटना स्थल का मुआयना किया। बालिका की मौत कैसे हुई और उसे यहां तक कौन के आया इसका खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। बड़ी बात है कि अभी तक बालिका के कोई परिजन सामने नहीं आए हैं ।