मधेपुरा कोर्ट में मंगलवार दोपहर 2 बजे आगामी लोक अदालत 13 सितंबर को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलराम दूबे ने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक प्री-सेटलमेंट कर मामलों का निपटारा सुनिश्चित किया जाए। साथ ही यह भी कहा गया कि जिन मामलों में नोटिस जारी किए गए हैं, उनके केस रिकॉर्ड उपलब्ध रहें।