कुंभराज तहसील के मृगवास थाना की मेगावास के पास 28 अगस्त 2025 को बंधन बैंक के कर्मचारियों से लूट के तीन आरोपी पुलिस ने पकड़े हैं। 7 सितंबर को थाना प्रभारी गोपाल चौबे ने बताया, 6 सितंबर को तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। जिनसे नगदी एक टैबलेट दो बाइक और एक 315 बोर का कट्टा बरामद किया है। शेष फरार तीन आरोपियों की तलाश जारी है।