गुरुवार की शाम राजगढ़ चौराहा पर सिविल लाइन की तरफ से आ रही एक ऑटो में अचानक धुंआ उठने लगा धुंआ उठते देख ऑटो में बैठी महिला सवारियां अचानक उतरकर भागी और अपनी जान बचाई ऑटो चालक ने तत्काल ऑटो रोक लिया इसके बाद उसने ऑटो चेक किया तो उसमें वायरिंग शॉर्ट होने की वजह से धुआं उठने लगा था गनीमत यह रही समय पर सवारियां सचेत हो गई और ऑटो चालक ने भी ऑटो रोक लिया.