क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा तालाब वात्रक तालाब में लगातार वर्षा के कारण जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और ओवरफ्लो होने से क्षेत्र के किसानों में भारी उत्साह है। इस स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और समाजसेवियों ने तालाब स्थल पर निगरानी तेज कर दी है। उपखंड अधिकारी,डिप्टी सहित ने आमजन से अपील की है कि नदी नाले, बांध ओर तालाब भरने पर वहां नहीं जाए,सतर्क रहें।