बेलीपार कस्बा में शनिवार शाम एक किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय रामदीन यादव के रूप में हुई है। वह स्वर्गीय विशंभर यादव के पुत्र थे। घटना शाम करीब 4 बजे आमी ताल के पास हुई। रामदीन वहां अपनी गाय और भैंस चरा रहे थे। आकाशीय बिजली गिरने की सूचना मिलते ही बांसगांव तहसील से क्षेत्रीय कानूनगो लेखपाल पहुँच गए थे।