जिला मुख्यालय के सबसे बड़े 100 बेड़ों वाले सदर अस्पताल में बेड की भारी कमी हो गई है जिसके कारण कई मरीजों को जमीन पर लेटकर अपना इलाज कराने को मजबूर हैं। वही सोमवार दोपहर 3 बजे सदर बाजार के ऊपरी तल्ले पर सकरोगढ़ से आई हुई प्रसूति महिला पूनम देवी अपने नवजात शिशु को फर्श पर लिटाकर इलाज कराती हुई देखी गई। उधर मामले को लेकर सिविल सर्जन ने कहा कि बेड बढ़ाया जाएगा।