सूरजगढ़ा प्रखंड कार्यालय में द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र के आवेदन पर ँBDO का हस्ताक्षर बनवाने गए छात्र का आवेदन फाड़ दिया गया. दोनों पक्षों में हाथापाई हुई. जिसमें BDO मंजुल मनोहर मधुप एवं दूसरी पक्ष के छात्र का भाई हिमांशु कुमार जख्मी हो गया. घटना शनिवार अपराह्न 12 बजे की है. रविवार की अपराह्न 2 बजे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.