कांडा तहसील क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित कमस्यारघाटी के औलानी भंडारीगांव बगराटी में वन विभाग धरमर रेंज के रेंजर दीप चंद्र जोशी के निर्देशन में ग्राम प्रधान भंडारीगांव कुंदन बोरा व स्थानीय जनता के आग्रह पर वन विभाग की टीम ने ट्रेप कैमरे सेट कर दिए हैं जैसे ही कोई हलचल इन कैमरों में नजर आएंगी तो अगला कदम फिर पारस्परिक मंत्रणा कर वन विभाग द्वारा उठाया जाएगा।