चित्तौड़गढ़ उदयपुर फोरलेन पर हाज़्या खेड़ी पुलिया के पास रविवार सुबह तेज रफ्तार कर खड़े कंटेनर में जा खुशी इस दुर्घटना में एक महिला और पुरुष की मौत हो गई जो गुजरात के रहने वाले हैं प्रारंभिक तौर पर मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की शिनाख्त दिलीप पारगी औऱ बामनिया किंजल के रूप में की गई. उनके बीच क्या रिश्ता था परिजनों के आने के बाद ही पता चल पाएगा.