मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला साली चौका के पास ग्राम मरेगांव में अज्ञात कर्म से आज क्योंकि खड़ी फसल में आग लग गई जिससे 25 से 30 एकड़ का गेहूं चलकर खाक हो गया मौके पर साली चौका नगर की फायर ब्रिगेड पहुंची जिससे आग बुझाई गई बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक आसपास के नागरिक जलती हुई आज को देखने खेत पहुंचे थे।