नकुड़ के अम्बेहटा के मोहल्ला किला निवासी युवक शाहरुख़ ने स्थानीय पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है l युवक ने बताया की सवेरे पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर घुसी और उसके साथ मारपीट करते हुए तमंचे मे जेल भेजनें की धमकी दी है l युवक ने बताया की उसके भाई का तारीख के लिए नोटिस आया हुआ था l जबकि पुलिस ने उसके साथ बदसलुकी की है l