आकोला क्षेत्र में स्कूटी के फिसलने से स्कूटी सवार वृद्ध गिरकर जख्मी हो गया. उसके सिर पर चोट आने के साथ जॉइंट से एक पैर टूट गया. उसे जिला चिकित्सालय गया. गड़वाडा गांव के 75 वर्षीय आकाश पुत्र देवराज सेन स्कूटी लेकर आकोला में रहने वाली अपनी बेटी से मिलने गए. उनके बेटे का पहला श्राद्ध था ऐसे में बेटी के पास श्राद्ध की प्रक्रिया निपटाकर......