बड़कागांव नापो पंचायत के ग्राम इसको टोला मधुइयाढाब निवासी दिव्यांग मुकेश कुमार (32 वर्ष) पिता कैलास महतो की मौत सर्पदंश से शनिवार को हो गई। परिजनों ने बताया कि शनिवार को 10:00 पूर्वाहन वह धान का फसल के खेत में घास निकालने का काम कर रहा था।इसी दौरान सियारचांद सांप ने उसे काट दिया।सर्पदंश के बाद तुरंत परिजनों ने बड़कागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाय