जानकारी अनुसार- दीपा मीणा (16) बारां जिले के छीपाबड़ौद कस्बे के थूमंडा गांव की रहने वाली थी। 5-6 साल से महावीर नगर थर्ड में अपनी बुआ के पास रहकर पढ़ाई कर रही थी। मोबाइल पर ज्यादा बात करने से बुआ ने कई बार उसे टोका था। 3 सितंबर को दीपा ने घर में रखा कीटनाशक पी लिया। अचेत हालत में परिजन उसे इलाज के लिए न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लेकर गए। तीन दिन इलाज के बाद उ