हनुमानगढ़ टाउन में वर्ष 2018 में ऑटो ड्राइवर का मर्डर करने के मामले में हनुमानगढ़ कोर्ट ने एक आरोपी को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है। आरोपी पर कोर्ट ने अलग अलग धाराओं में कुल 36500 का जुर्माना भी लगाया गया है। इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से 11 गवाह और 29 दस्तावेज पेश किए गए थे। टाउन पुलिस ने वर्ष 2018 में इस मामले का चालान कोर्ट में पेश किया था।