ऊना इंदिरा गांधी खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा मिलेगी। डीसी ऊना की पहल पर सामर्थ्य योजना के तहत सीएसआर फंडिंग से 70 लाख रुपये की लागत से जर्मन पीयू फ्लोरिंग बिछाई जाएगी। सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और जल्द दिल्ली की कंपनी कार्य शुरू करेगी। नई वाटरप्रूफ फ्लोरिंग पर कई खेल एक साथ खेले जा सकेंगे।