पोटका विधायक संजीब सरदार के द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए दिए गए नारा "खेलेगा पोटका खिलेगा पोटका" के तहत पोटका प्रखंड के तिरिलडीह विद्यालय मैदान में तिरिलडीह विद्यालय के 31 वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक्स स्टूडेंट्स यूनियन तिरिलडीह के द्वारा दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।