आंती और कोंच थाना क्षेत्र में मंगलवार को बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में चार लोगों को बिजली चोरी का दोषी पाया गया, जिन पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। जुर्माना लगाए गए उपभोक्ताओं में ग्राम विश्वनाथपुर के सुरेंद्र मिस्त्री पर 8307 रुपए, ग्राम काजी बिगहा के साधु चौधरी पर 14440 रुपए आदि पर हैं।