पलामु जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के महुवरी गांव में सोमवार की देर रात आपसी विवाद के बाद एक महिला को ग्रामीणों ने बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। पीड़िता की पहचान स्वर्गीय मिथिलेश राम की पत्नी संजू कुंवर के रूप में हुई है।घटना के संबंध में परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी बात को लेकर संजू कुंवर और गांव के ही अजय भुइयां के बीच बहस हो गई।