तोरपा प्रखंड कार्यालय में 12 प्रगतिशील किसानों को सौंपा गया चलित सोलर पंप सेट। किसान समृद्धि योजना के तहत कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार और आत्मा के द्वारा किसान समृद्धि योजना के तहत 10% अनुदान पर योजना 12 किसानों को योजना से जोड़ा गया। तोरपा प्रखंड क्षेत्र के कुल 31 लाभुको के बीच सोलर पंप सेट वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।