बेरमो के बैदकारो इलाके में शुक्रवार समय लगभग 12 बजे ग्रमीणों ने डुगडुगी बजाकर,कुल्हाड़ी तथा डंडे लेकर पेड़ कटाई का जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।इस विषयों में बेरमो प्रखंड कार्यालय के अधिकारी को सूचना मिलते ही प्रदर्शन स्थल पहुचे।ओर ग्रामीणों के साथ वार्ता की।बताया गया कि बेरमो के बैदकारो इलाके में सी सी एल की कारो परियोजना के विस्तार के लिए जंगल में पेड़ कटाई।