ग्राम रसवा डेब नदी में युवक साजन पिता गिरधारी डेब नदी में नहाने के दौरान बह गया, ग्रामीणों द्वारा जिसकी सुचना पुलिस को करने पर बुधवार शाम रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया, ग्रामीणों ने बताया कि युवक साजन बकरी चराने आया था जो कि नदी में नहाते समय शाम के समय नदी में बह गया है जिसे ढूंढा जा रही है। मामले की जानकारी लगते ही अंजड पुलिस और SDERF टीम ने तलाश शुरू की।