जिले में गंगा के साथ रामगंगा की बाढ़ का प्रकोप भी बढ़ गया।रामगंगा की बाढ़ का प्रकोप काफी अधिक हो गया है।रविवार सुबह खो, हरेली रामनगर बेराज से रामगंगा नदी में 22450 क्यूसेक और शाम चार बजे 30739 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।रामगंगा का जलस्तर रविवार शाम चार बजे जिले में 137.05 मीटर रिकॉर्ड हुआ है जोकि जिले में खतरे के निशान से 137.10 मीटर पहुंच गया है।