रायपुररानी क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने स्थानीय पटवार खाने में सेंधमारी की कोशिश की। शुक्रवार जब पटवारी नरेन्द्र कुमार दबास रोज़ाना की तरह दफ़्तर पहुंचे तो नज़ारा देखकर दंग रह गए। कार्यालय के दोनों दरवाजों के ताले टूटे हुए थे और कागजात बिखरे पड़े थे। टेबल पर पलाश रखा हुआ मिला, दराज खुले पड़े थे और दान पात्र के पास पुराने स